जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में सोमवार को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के सीनियर डिवीजन की चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी। एनसीसी में चयन के लिए छात्रों ने पूरा दमखम लगा दिया। कड़ी मेहनत के बाद 12 बालिकाएं समेत 33 छात्रों कि चयन हुआ।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश यादव ने बताया कि सीनियर डिवीजन के कुल 115 छात्रों ने भाग लिया था।साक्षात्कार व दौड़ के बाद 12 छात्राएं और 21 छात्र उत्तीर्ण हुए। चयन पक्रिया कमांडिंग आफिसर कर्नल परमदीप सिंह के निर्देशन में हुआ। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने एनसीसी में चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने इसके मूलमंत्र एकता व अनुशासन को जीवन मे धारणा कर भारत की उन्नति हेतु मन से काम करने का आह्वान किया। बटालियन से आयी टीम में सूबेदार बिन बहादुर गुरुंग, प्रेम किशोर, हवलदार सुजीत कुमार पुन व प्रेम पाल रहे। सेकेंड आफिसर विनोद कुमार मिश्र का विशेष सहयोग रहा।