जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सराय रहचिंदा गांव में शुक्रवार की सुबह पेड़ पर फंदे से एक युवक की लटकती लाश देख गांव में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान पड़ोसी गांव मादरडीह निवासी सुरेन्द्र यादव (38) के रूप में हुई। जो मुंबई में 38 लाख रुपए की हुई लूट में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मादरडीह गांव निवासी सत्यनारायण यादव का पुत्र सुरेन्द्र अपने बेटे रवि के साथ पालघर जिला के तूलिंज थानातंर्गत नालासोपारा मोहल्ले में रहता था। जहां मेरू कैब कंपनी में अपनी वैगन आर कार चलाता था। जिसकी शुक्रवार को सुबह रहचिंदा गांव में पेड़ पर फांसी के फंदे से शव लटकता मिला। पुलिस सुरेंद्र को फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका जता रही है।
मौके पर पहुंचे सीओ विजय सिंह, इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और जांच पड़ताल जुट गये। उधर पालघर जिले के तुलिंज थाने के इस्पेक्टर आनंद करकरे भी पुलिस के साथ मुंगराबादशाहपुर थाने से पहुंच गये। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपये डालते समय सुरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ कर्मचारियों से 38 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। आरोपी सुरेंद्र के आवास से घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार और एक बाइक बरामद हुई थी। कमरे में तलाशी के दौरान उसका आधार कार्ड पुलिस के हाथ लग गया। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिसमें सुरेंद्र का शव पेड़ से लटकता मिला। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है।