Home भदोही पानी में बह गया 4 लाख 30 हजार

पानी में बह गया 4 लाख 30 हजार

540
0

नगर पालिका परिषद गोपीगंज के वार्ड नंबर 4 ज्ञानपुर रोड फूल बाग से सोनखरी मार्ग पर लगभग 4:30 लाख से बनाई गयी नाली का वजूद आज के दिन में गायब हो गया है जिसका लोकार्पण वर्ष 2016 दिसंबर माह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष महोदय एवं अधिशासी अधिकारी महोदय ने बड़े ही धूमधाम से किया था परंतु नाली को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप नहीं बनाए जाने के कारण यह नाली 1 साल भी नहीं चल पाएगी और समस्त नाली ही गायब हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से नाली का निर्माण हुआ नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी इस नाली को साफ करने के लिए नहीं आया जिसके कारण नाली पूरी तरह से जाम हो गई और घरों से निकला हुआ गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा इस बरसात के मौसम में पानी के बैग से नालियां टूट कर के दूसरों के खेतों में जाकर तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है इस संबंध में पूर्व सभासद अनीस अख्तर ने मंडलायुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय से इसकी जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है!

Leave a Reply