Home जौनपुर गैर प्रांतों से आए 41 श्रमिक किये गये क्वारंटीन

गैर प्रांतों से आए 41 श्रमिक किये गये क्वारंटीन

376
0

जौनपुर। गैर प्रांतों के विभिन्न शहरों से गांव पहुंचे 41 श्रमिकों को जिले के खेतासराय स्थित आदर्श भारती विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया गया। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। फिलहाल किसी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। 14 दिनों तक इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में ही रहना पड़ेगा।

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के शहरों में काम करने वाले भारी संख्या में श्रमिक ट्रक व अन्य साधनों से अपने अपने घर पहुंच गए। इनमें अधिकतर शाहगंज तहसील के जंगीपुर, बूढ़ूपुर और लखमापुर गांव के हैं। इसकी सूचना एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को मिली तो वह पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे। बुधवार की शाम इन गांवों में आए 33 श्रमिकों को लाकर शाम आदर्श भारती महाविद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर लाया गया। इनके लिए रात में भोजन की व्यवस्था नगर पंचायत के कम्युनिटी किचन से कराई गयी। गुरुवार की सुबह आठ और श्रमिकों को क्ववारंटीन सेंटर लाया गया। क्वारंटीन सेंटर में संख्या बढ़ती देख एसडीएम द्वारा एक अस्थाई किचन की व्यवस्था करा दी गयी। क्वारंटीन किए गये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुबह पीएचसी सोंधी के चिकित्साधिकारी डा.मसूद खान के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने एक एक करके सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग की। डा.मसूद खान ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले।

Leave a Reply