जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राजेंद्र सिंह के निर्देशन में सोमवार को वीटी गर्ल्स कालेज खेतासराय में ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें शाहगंज ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों से चयनित कुल 552 छात्र सम्मिलित हुए। मूल्यांकन के बाद कक्षा पांच से 15, कक्षा छह से 11, कक्षा सात से 10 और कक्षा आठ से 12 छात्रों ने स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की देखरेख में परीक्षण सुबह दस बजे प्रारम्भ हुई। जिसमें ब्लाक के सभी विद्यालयों से कक्षा पांच के 264 और जूनियर हाई स्कूल के 288 छात्र सम्मिलित हुए।
परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया गया। कक्षा पांच से जपटापुर की छात्रा रिया यादव सबसे अधिक 75 अंक पाकर प्रथम रही। जबकि इसी विद्यालय की नैनश्री दूसरे और कोपा की सुभी सिंह तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा छह से जूनियर हाईस्कूल परासिन की छात्रा रोशनी को सबसे अधिक 73 अंक मिला। दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः मनेछा के अमर और सोंगर की छात्रा आकांक्षा रही। कक्षा सात से परासिन का छात्र अंश सर्वाधिक 72 अंक पाकर प्रथम रहा। दूसरा स्थान पोरईकला के रोहित यादव को मिला। जबकि तारगहना के चन्द्रशेखर को तीसरा स्थान मिला। वहीं कक्षा आठ से लपरी के छात्र विशाल सर्वाधिक 85 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। परासिन के सौरभ और मझौरा के विजेन्द्र प्रताप को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। सहयोग में एनपीआरसी अशोक कुमार मौर्य, वीरेन्द्र कुमार, लोकेश मौर्या, योगेश आदि रहे।