इलाहाबाद: संगमनगरी इलाहाबाद में बदमाशों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। दिनदहाड़े रिटायर्ड दारोगा की हत्या के तीन दिन बाद ही सोरांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई।ब्राह्मण परिवार के एक ही घर के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
बिगहियां गांव निवासी स्व. विमलेश चंद्र पांडेय की पत्नी कमलेश देवी के साथ उनकी बेटी और दामाद भी रह रहे थे। गुरुवार रात घर में घुसकर बदमाशों ने कमलेश देवी (52), उनकी बेटी किरण उर्फ रिंकी (32), दामाद प्रताप नारायण (35) और रिंकी के बेटे विराट (5) की हत्या कर दी। सिर, चेहरे, गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। सुबह छह बजे दो माह की बच्ची के काफी देर तक रोने की आवाज सुन पड़ोस के लोग घर पहुंचे। दरवाजा खुला था, घर के भीतर चार लाशें खून से लथपथ पड़ी थीं। एडीजी एसएन साबत, आइजी मोहित अग्र्रवाल, एसएसपी नितिन तिवारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी के मुताबिक सामान बिखरा है, इससे लूट के बिंदु पर जांच भी हो रही है। मामला दुश्मनी का लग रहा है। हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे। रात में सोते हुए मारा गया है। क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमों को जांच में लगाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या की जांच में जुटी है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि देर रात इलाके में पुलिस ने लगभग डेढ़ बजे तक इलाके में गश्त की थी, लेकिन तब तक वहां ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। उन्होंने बताया कि रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। जांच के लिए फरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। चार हत्याओं की खबर जब इलाके में आग की तरह फैली, तो खलबली मच गई। भारी संख्या में लोग घटना को देख चर्चाओं का शोर मच गया। दुबिया पांडे के घर में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी कमलेश्वरी देवी बेटी किरन दमाद प्रताप नारायण तथा उनका नाती विराट की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर ऐसो सोरांव के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए। सीओ सोरांव से फोन से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर थोड़ी बहुत लूटपाट की है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। हो सकता है कि घरेलू संपत्ति तथा जमीनी विवाद भी हो सकता है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि सुबह पुलिस को छह बजे कमलेश के परिवार की हत्या किए जाने की सूचना मिली। वह खुद मौके पर मौजूद हैं। फरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। इलाहाबाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 4 सितम्बर को इलाहाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटों के साथ मिलकर रिटायर्ड दरोगा की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।