रिपोर्ट: शंभूनाथ यादव
कल्याण : मलंग गढ़ रोड भीमाशंकर मंदिर के पास नेतिवली में कुएं में डूब जाने से 5 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से एक सफाई वाला और दो फायर ब्रिगेड वाले और दो अन्य लोगो थे जिनकी मृत्यु हुई। यह दुर्घटना करीबन 3:30 बजे दोपहर में हुयी। सूत्रों के अनुसार पता चला कि पहले एक सफाई वाला कुआँ साफ करने गया, कुएं में काफी गंदगी और केमिकल के कारण उस व्यक्ति की जान चली गई जिसे देख कर राहुल गोस्वामी उसे बचाने के लिए वे भी कुएं के अंदर गए, अंदर जाने के बाद कुछ देर बाद लड़के के पिता गुणवंत गोस्वामी बी दोनों को बचाने के लिए गए किंतु तीनों की उस कुएं में मौत हो गई, उन तीनों को बाहर निकालने के लिए और बचाने के लिए फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी अनंत शेलार और प्रमोद वाकचौरे कुएं में उतरे, किंतु उनकी भी मौत हो गई।
इस कुएं में आज पांच लोगों की जान गयी है। इस कुएं में काफी वर्षों से कोई सफाई नहीं हुई है, और इस कुएं में काफ़ी केमिकल के कारण गैस बन रही है करीबन 4:00 बजे इन पांचों की लाश कुएं से निकाली गई कल्याण वेस्ट के रुक्मणी बाई हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाशों को भेजा गया। मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी प्रतापराव दीपाकर ने कहा है, की इस दुर्घटना की पूरी जांच-पड़ताल होगी और किस कारण इन पांचो की मृत्यु हुई है पुलिस अपनी जांच पड़ताल और निरीक्षण के बाद इस मामले में कार्यवाई होगी।