वाराणसी चौक थाना क्षेत्र के हकाक टोला निवासी 50 हजार के इनामी बदमाश अमन ने शनिवार को पुलिस को चकमा देकर सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने अमन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
अमन पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अमन का भाई सलमान मलिक उर्फ अन्ना पहले से ही जिला जेल में निरुद्ध है। सेंट्रल बार के वार्षिक चुनाव के कारण कचहरी परिसर में भारी गहमागहमी का माहौल था।
इसी बीच काले रंग की जैकेट पहन कर अमन कचहरी में आया और सीजेएम कोर्ट में जाकर समर्पण कर दिया। अमन के समर्पण की जानकारी पुलिस को हुई तो सभी अवाक रह गए। इससे पहले भी अमन की समर्पण की सूचना मिली थी तो एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम काफी समय तक कचहरी परिसर में डेरा डाले हुई थी।
वहीं, इसे लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि जिले की क्राइम ब्रांच की सख्ती से अपराधी घबराए हुए हैं। इसी का असर है कि अरसे से फरार चल रहे बदमाश कोर्ट में समर्पण कर रहे हैं।