Home मुंबई एमएमआरडीए ने कोविड-19 अस्पताल पर खर्च किए 53 करोड़

एमएमआरडीए ने कोविड-19 अस्पताल पर खर्च किए 53 करोड़

420
0

मुंबई। कोरोना के बढ़ते प्रचलन के कारण मुंबई में बिस्तर मिलना असंभव था। एमएमआरडीए प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को सूचित किया है कि एमएमआरडीए प्रशासन ने कोविड 19 के तहत निर्मित अस्पताल पर 53 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रत्येक बेड के पीछे 2,50,000 रुपये खर्च किया गया है और 2118 बेड बनाए गए है । आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए प्रशासन से कोविड 19 के तहत निर्मित फेज 1 और फेज 2 में अस्पताल के बारे में विभिन्न जानकारी मांगी थी। अनिल गलगली को दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 53 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

पहले चरण में सिविल और इलेक्ट्रिकल पर 14 करोड़ 21 लाख 53 हजार 825 रुपये खर्च किए गए हैं जबकि दूसरे चरण में 21 करोड़ 55 लाख 25 हजार 353 रुपये खर्च किए गए हैं। दोनों चरणों में बिस्तरों की संख्या 1059 है जिसमें कुल 2118 बिस्तर हैं। पहले चरण में उपकरण और सामग्री पर 5 करोड़ 26 लाख 47 हजार 406 रुपये खर्च किए गए हैं और दूसरे चरण में 12 करोड़ 6 लाख 33 हजार 259 रुपये खर्च किए गए हैं। इन सुविधाओं में ऑक्सीजन, आईसीयू, डायलिसिस, ट्राइएज शामिल हैं।

कोविड 19 के तहत खरीद, कार्य और सेवाएं महाराष्ट्र के उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के सरकार के प्रस्ताव के साथ-साथ केंद्र सरकार के वित्त विभाग की विशेष शर्तों और आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के अनुसार बनाई गई हैं। अनिल गलगली के अनुसार, भले ही निविदा जारी न की गई हो, एमएमआरडीए प्रशासन को सभी व्यय सूचनाओं को अद्यतित रखने की आवश्यकता है ताकि किसी को भी आसानी से मुआयना करने को संभव हो सके।

Leave a Reply