मुंबई। भारतीय सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सिने वर्कर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित डॉ योगेश दुबे ने महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करके, मनमानी तरीके से काम कराए जा रहे सिने वर्कर्स की अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की थी । याचिका में सिने वर्कर्स को 8 घंटे की शिफ्ट में काम कराने, सैलरी बढ़ाने, मानकपूर्ण सुरक्षा देने, बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, भविष्य निर्वाह निधि में पैसा जमा करने जैसी अनेक प्रकार की मांग की गई थी।महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने श्रम आयुक्त तथा महाराष्ट्र शासन को 3 माह के भीतर टीवी तथा सिने वर्कर्स से जुड़ी तमाम समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया है। समझा जाता है कि महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार के निर्देश के बाद लाखों सिने वर्कर्स की समस्याओं का निराकरण होगा। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने डॉ योगेश दुबे का आभार माना है। इस बारे में पूछे जाने पर डॉ योगेश दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश से उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र शासन 3 माह के भीतर लाखों सिने वर्कर्स से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु सकारात्मक कार्यवाही करेगा।