Home प्रयागराज मकर संक्रांति के द्वितीय स्नान पर्व पर 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई...

मकर संक्रांति के द्वितीय स्नान पर्व पर 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

339
0

रिपोर्ट: मो. आरिफ 

जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र व स्नान घाटों का किया भ्रमण

प्रयागराज। माघ मेला 2019-20 का द्वितीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण भोर से ही स्नान प्रारम्भ हो गया था। 60 लाख स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के विभिन्न तटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रभारी मेलाधिकारी ने बताया कि सुबह 05ः00 बजे से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी। माघ मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत आर0ए0एफ0, पी0ए0सी, एनडीआरएफ एवं जल पुलिस भी बराबर चैकसी करते रहे।

जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा स्नान घाटों का भ्रमण कर साधु-संतों एवं तीर्थयात्रियों, स्नानार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मेला व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर सभी के द्वारा मेला प्राधिकरण की व्यवस्था जैसे संगम स्नान घाट, गंगा जल की शुद्धता एवं मात्रा तथा सुरक्षा व्यवस्था और मेले में की गई अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, श्री रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला व अन्य मजिस्टेट तथा पुलिस अधिकारीगण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्नान घाटों पर सतत् निगाह रखे रहे।

आज मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सभी का धन्यवाद दिया। मेला क्षेत्र में 45 महिला-पुरूष व 04 भूले-भटके बच्चों को उनके स्वजनों से मिलाया गया। द्वितीय स्नान पर्व के सकुशल आयोजन पर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे पूरी टीम को बधाई दी।

Previous articleआज का राशिफल
Next articleमध्य प्रदेश के टोलकर्मी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply