Home जौनपुर जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 61 जोड़ों की करायी...

जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 61 जोड़ों की करायी गयी शादी

542
0
हमार पूर्वांचल
सामूहिक विवाह

जौनपुर : यूपी के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को सुजानगंज ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमेें सुजाानगंंज और मुंगराबादशाहपुर ब्लाक से कुल 61 जोड़ों का एक साथ रीति रिवाज से विवाह कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने शादी केे जोड़े में बंंधेे सभी वर बधू को आशीर्वाद दिया।

हमार पूर्वांचल
दूल्हन को उपहार देती पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी

उन्होंने यूपी सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना की सराहना करते हुए इसे एक पुनीत कार्य बताया। कहा कि यह योजना समाज के गरीब तबकों को शादी के सूत्र में बंधने का सुनहरा अवसर है। जिसका पूरा खर्च स्वयं प्रदेश सरकार वहन कर रही है। खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रत्येक जोड़े पर पैंतीस हजार रुपये खर्च कर रही है। जिसमेंं बीस हजार रुपये वधू के खाते में दिया जायेगा। जबकि पंद्रह हजार रुपये में जेवर, रजाई, बॉक्स, साड़ी आदि सामान सहित नाश्ता, भोजन आदि सम्मिलित है।

हमार पूर्वांचल
प्रत्येक जोड़े को मिले उपहार 

कुल 53 लोगो ने पंजीकरण कराया था लेकिन विवाह मंडप में कुल 61 जोड़े पहुंचे। सुबह से ही वर वधू के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। गाजे-बाजे के साथ सभी दूल्हों का स्वागत किया गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी दूल्हों को पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया। महिलाएं शादी के गीत गा रही थी। पंडित कृष्ण चंद्र तिवारी ने सभी जोड़ो का मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश मिश्र, मन्नू सिंह, जिलेदार दुबे, हरिगोविंद तिवारी, प्रमोद शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply