Home मिर्जापुर 64वीं जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

64वीं जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

हमार पूर्वांचल
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

मिर्जापुर: आज 64 वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन राजकीय इंटरमीडिएट कालेज महुवरिया में हुआ। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा खेल के माध्यम से बच्चों का चतुर्दिक विकास होता हैं। इसीलिये सभी के जीवन में खेल आवश्यक है। इन्होंने बच्चों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहां की इन बच्चों की परिश्रम की वजह से ही हम यहां उपस्थित हुये हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं विद्यालय ही देश के भविष्य हैं क्योंकि विद्यालय से ही बच्चे निकलते हैं जो देश का निर्माण करते हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की पंचायती राज विभाग द्वारा विद्यालयों की स्थिति बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियन राजगढ़ की ममता पाल प्रथम रही। सर्वाधिक 159 अंक पाकर राजगढ प्रथम स्थान पर रहा। उप विजेता जमालपुर विकास खंड रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने बच्चों के परिश्रम की सराहना किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सहयोग के लिये खंड शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों, एवं अनुदेशकों की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप शुक्ला जिला स्काउट शिक्षक एवं विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला व्यायाम शिक्षक ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हलिया धनंजय सिंह, राजगढ़ प्रदीप सिंह, जमालपुर बृजेश सिंह, पहाड़ी महेन्द्र मौर्या, नगर विनोद मिश्रा, छानवे प्रभाशंकर मिश्रा, रवीन्द्र मिश्रा, डीसीएमडीएम अजय श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बासु तिवारी, मंत्री दिनेश शुक्ला, जय प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, सत्यमबदा सिंह खेल अनुदेशक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply