ठाणे। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में दिनांक 12 सितंबर 2020 शनिवार को शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य व भगवान श्री राम के गुणगान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। यह कार्यक्रम विधुभूषण त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। नेटवर्क समस्या होने के कारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्यनीय केशवदास जी महाराज ने श्री अयोध्या धाम से कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से सभी कवियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकांड विद्वान,मंच संचालन उमेश मिश्रा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम के संयोजक रामजीत गुप्ता गोरखपुर से सम्मलित हुए,उपस्थित कवियों में अरुण मिश्र अनुरागी, सदाशिव चतुर्वेदी मधुर, शारदा प्रसाद दुबे जौनपुर से, श्रीमती प्रज्ञा राय कल्याण से, संगीत साहित्य मंच के सह संयोजक नागेंद्र नाथ गुप्ता और संचालक उमेश मिश्रा जी ने काव्यपाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी कवियों ने भगवान श्रीराम, अयोध्या धाम, राम नाम की महिमा, वर्तमान रावणों, केवट चरित्र पर रचनाएं प्रस्तुत की। संचालक उमेश मिश्रा ने मधुर स्वर में श्री राधाकृष्ण पर सवैया प्रस्तुत किया। अंत में अध्यक्ष बिधु भूषण त्रिवेदी विधा-वाचस्पति एवं संगीत साहित्य मंच के संयोजक रामजीत गुप्ता जी ने आभार प्रदर्शन करके कार्यक्रम का समापन किया।