Home खास खबर 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने ली शपथ, भदोही ब्लॉक में लिखेंगे विकास...

68 क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने ली शपथ, भदोही ब्लॉक में लिखेंगे विकास क़ा इतिहास

809
0

👉ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सुशील दूबे ने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी के सपनों को करेंगे साकार
👉पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्र ने कहा भदोही ब्लॉक में देश क़ी सेवा करने वाले शिक्षित परिवार को मिले प्राथमिकता
👉भाजपा महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा सबको साथ लेकर चलने वाला हो ब्लॉक प्रमुख

भदोही । क्षेत्र के बरदहा गाँव में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सुशील दूबे के नेतृत्व मे भदोही ब्लॉक के विभिन्न गावों से आये करीब 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यो क़ा सम्मान किया गया । इस दौरान सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने शपथ ली क़ी भदोही ब्लॉक से धनबल और बाहुबल क़ी राजनीति को खत्म कर विकास क़ा नया इतिहास लिखा जाएगा और प्रत्येक गावों क़ा विकास बिना किसी भेदभाव के होगा ।
सम्मान समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्यो के अलावा भाजपा के कई नेता व क्षेत्र के सम्मानित लोग जुटे थे । इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा ने कहा क़ी भदोही ब्लॉक के गावों क़ा अभी तक समुचित विकास नहीं हो पाया है़ क्योंकि ब्लॉक में ऐसे लोग काबिज होते रहें जो धनबल और बाहुबल क़ी राजनीति करते थे । वे लोग खुद ठेकेदार बने रहें और अपने लोगों को लाभ पहुचाने मे लगे थे । कहा क़ी सुशील मिश्रा ऐसे परिवार के हैं जो देश क़ी सेवा मे अग्रणी रहा है़। इस परिवार के सदस्य देश क़ी रक्षा करते हुए शहीद हुए और आज भी परिवार के सदस्य सेना मे रहकर देश क़ी रक्षा कर रहें हैं ।
कहा क़ी शिक्षा और सेना के परिवेश मे पलकर बड़े हुए सुशील दूबे क़ा परिवार ठेकेदारी प्रथा से दूर रहा है़। ऐसा व्यक्ति ही सबको साथ लेकर चलने और बिना भेदभाव के क्षेत्र क़ा विकास कर सकता है़।
वहीं भाजपा के जिला महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा आज के परिवेश मे राजनीतिक शुचिता और स्वच्छता क़ी जरूरत है़। कहा राजनीति से अपराध और माफियावाद तभी खत्म होगा जब शिक्षित लोग राजनीति मे आएंगे । कहा सुशील दूबे जैसा व्यक्ति ही भदोही ब्लॉक मे बदलाव ला सकता है़।
वहीं सुशील दूबे ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा क़ी वे सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सभी से विचार विमर्श करके योजनाओं क़ा क्रियान्वन करेंगे । कहा क़ी देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क़ा सपना है़ क़ी एक एक गावों क़ा समुचित विकास हो । जबतक गावों क़ा विकास नहीं होगा तबतक देश क़ा विकास अधूरा रहेगा । कहा हमारा मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि समाज क़ी सेवा करना हैं । कहा आप सबका आशीर्वाद मिला तो ब्लॉक मे विकास क़ा नया इतिहास लिखा जाएगा । कहा उन्हें उम्मीद है़ क़ी अपने समर्पण से भदोही विधानसभा मे भाजपा को मजबूत करने क़ा काम करेंगे ।
इस दौरान कई गावों के ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहें ।

Leave a Reply