जौनपुर। क्षेत्र में 70 वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठंड भी बच्चों के जज्बे को नहीं रोक पायी। हल्की बूंदाबांदी के बीच सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जगह-जगह स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और सांसकृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।
खेतासराय कस्बे के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में चेयरमैन वसीम अहमद ने ध्वजारोहण किया। उप प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न झाकियां शामिल थी। स्काउट बैंड के साथ तिरंगा परिधान में स्कूली बच्चों को देख लोगों खूब सराहना की।
स्कूली बच्चों की झांकी देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संस्थान व प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सहयोग में मुश्ताक अहमद, रोहित कुमार, आलोक कुमार यादव, अनिल कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, मंजुला श्रीवास्तव, निधि मौर्य, साबरीन, राधिका समेत सभी शिक्षक रहे।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रणजीत मौर्य एडवोकेट, जय प्रकाश पाण्डेय, पूर्व सरपंच किशोरीलाल गुप्ता, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो.असलम खान, सभासद इन्द्रसेन यादव, मो.सलीम, वीरेंद्र कुमार, एजाज अहमद, डा.त्रिभुवन यादव, सपा के युवा नेता सतीश यादव त्रिदेव व अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
इसी तरह जेडी कांवेन्ट स्कूल में भाजपा नेता जगदम्बा प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डा.गीता मौर्या ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, डा.चंद्रजीत मौर्य, पत्रकार श्यामचंद यादव व अन्य रहे। वहीं आदर्श भारती महाविद्यालय में प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास कार्यालय सोंधी में प्रमुख मनोज कुमार यादल गल्लू ने ध्वजारोहण किया।