नालासोपारा पूर्व : अग्रवाल नगरी निशान्त सावन्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में एक अनूठी पहल की । स्वच्छता सफाई अभियान के साथ कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित किया। महिलाओं को सशक्त करने के लिए सोसायटी की महिलाओं को आगे लाया गया। धर्मेश शेलार ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर, अग्रवाल नगरी वार्ड नंबर 86 में सुबह 8:30 बजे, बच्चों को मुफ्त किताबें वितरित का आयोजन किया गया।
वार्ड-86 में गणतंत्र दिवस समारोह में एक अनूठी पहल की है। स्वच्छता का संदेश देने के लिए व महिला सशक्तिकरण । कार्यक्रम के अध्यक्ष निशान्त सावन्त धर्मेश शेलार, काम्बले साहेब, शुभांगी सावन्त, द्वारा आयोजित कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हजारों की जनसंख्या में महिलाएं बच्चे के साथ मनाया गणतंत्र दिवस। अग्रवाल नगरी को बिकास के साथ जोड़ने का वादा किया कार्यक्रम के अध्यक्ष निशान्त सावन्त ने और बोले गरीब परिवार के बच्चों को मुफ्त किताब पेन्सिल आदि बेसिक शिक्षा की चीजें मुहैया कराते रहेंगे।।