मुम्बई। भारतीय रेल के माटुंगा रेलवे वर्कशॉप में दिनांक 24 जनवरी 2020 को फीटर का काम करने वाले एन कृष्णमूर्ति आचार्य को आय टी एम यू टी, ब्राज़ील की तरफ से मानद डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा गया। यह मानद उपाधि उन्हें उनके 27 वर्षो से किये जा रहे विशेष कार्य के लिए दिया गया। उन्होंने नेशनल इंटीग्रेशन के लिए 786 का कोलेक्शन शुरू किया। जिसे वे हर सामाजिक स्थान पर जाकर लोगो को एकता के लिए जागरूक करते है। उनका यह कार्य समाज मे शांति और भाईचारे को दर्शाता है। इसी कारण उन्हें डॉक्टरेट होनोरिस कॉजा के अंतर्गत ” डॉक्टर ऑफ पीज एंड मेडिएशन ” उपाधि दी गयी। यह उपाधि उन्हें डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री, डॉ रविन्द्र नेवाड़कर तथा डॉ जय पतोडिया द्वारा समारोह में प्रदान किया गया। इसी मौके पर उन्हें बधाई देने उनके ” हॉबी क्लब ऑफ मुम्बई ” के सभी सदस्य मौजूद थे।