साइबर अपराध से बचने के लिए भदोही पुलिस द्वारा लोगों को किया जा रहा लगातार जागरूक
भदोही। पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही की जाये। इसके लिये बकायदा साइबर सेल का गठन भी किया गया है। साइबर सेल की कर्मठता से एक पीड़ित का 90 हजार रूपया वापस मिल गया।
जानकारी के अनुसार संदीप कुमार यादव पुत्र भगौती प्रसाद यादव ग्राम फुलवरिया, उपरवार थाना कोईरौना जनपद भदोही द्वारा 10 नवंबर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काल करके बताया गया कि आपके फोन पे नम्बर पर 3000 रुपये का कैशबैक आया है। जिसको प्राप्त करने के लिए मेरे द्वारा जैसे-जैसे बताया जाता है। वैसे-वैसे करते जाईये । तत्पश्चात पीड़ित ने कैशबैक के लालच में आकर फ्राड व्यक्ति के कहने पर कई बार ओटीपी बताया। जिससे फ्राड व्यक्ति ने उसके खाते से कुल 1,05,000 रुपये ट्रांसफर कर लिया ।
भदोही साइबर टीम द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र का भली-भातिं अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित नोडल अधिकारी से पत्राचार व लगातार जरिये टेलीफोन संपर्क कर कुल 90,000 रुपये पीडित के खाते मे वापस कराये गये। शेष धनराशि की वापसी एंव फ्राड व्यक्ति को चिह्नित करने की कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित द्वारा धनराशि अपने खाते में प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक व जनपद की साइबर क्राइम पुलिस टीम की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
जनपदीय साइबर क्राइम टीम द्वारा आम जनमानस को इस तरह के फ्राड काल, फ्राड मैसेज, फ्राड लिंक को खोलने आदि से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है तथा आनलाइन फ्राड का शिकार हो जाने पर तुरन्त सम्पर्क करने की सलाह भी दी जाती है, जिससे समय रहते फ्राड व्यक्ति के खाते की निकासी पर रोक लगाया जा सके। साइबर क्राइम पुलिस टीम भदोही में निरीक्षक आशीष सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल, उप निरीक्षक अरविन्द यादव, आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा व आरक्षी रोहन वर्मा शामिल रहे।