Home भदोही
1350
0

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कल्लीपुर टीम का रहा दबदबा,कल्लीपुर की टीम पाँच जीरो से हुई विजेता।

गोपीगंज नगर के पड़ाव स्थित गुलाबधर मिश्र इण्टर कालेज के मैदान में स्व. स्वभाव सिंह स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में करवाये जा रहे गोपीगंज फुटबॉल चैंपियन शिप के फाइनल मैच में कल्लीपुर वाराणशी बनाम पुरानी बाजार ज्ञानपुर के टीम के बीच चले खेल में पहले हाफ में ही कल्लीपुर कि टीम 2 गोल करके ज्ञानपुर टीम पर दबाव बनाए रखी दूसरे हाफ में खेल शुरू होते ही कल्लीपुर कि टीम तीन गोल और लगाकर ज्ञानपुर की टीम से पाँच जीरो की बढ़त बनाकर फाइनल मैच जीत ली ज्ञानपुर की टीम रोमांचक मुकाबले में अंत तक खाता भी खोलने में असमर्थ रहा।

वही कल्लीपुर के तरफ से गोल मारने वाले खिलाड़ियों में राजेंद्र दो गोल अवधेश एक विकाश एक प्रमोद एक गोल मारकर अपने टीम को विजेता बनवाने में प्रमुख योगदान रहा। दोनों टीमो के बीच अंत तक रोमांचक मुकाबला चलता रहा इस दौरान मैदान के चारो तरफ खेल देखने के लिए जमी भीड़ खिलाड़ियों का उत्शाह वर्धन करती रही।खेल को ज्ञानपुर के जाने माने रेफरी प्रवीण सिंह अपने कुशल नेतृत्व के बीच संम्पन्न करवाये। कार्यक्रम के आयोजकों ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व मैडल समेत नगद पुरष्कार देकर सम्मानित किया इसके साथ ही मैच में में ऑफ द मैच बनारस टीम के खिलाड़ी राजेन्द्र को और में ऑफ सीरीज शुशांत को दिया गया। इस मौके पर राकेश जायसवाल,हिमांशु सिंह,सुधीर वर्मा,मंजीत सिंह,वैभव सिंह उर्फ छोटू,अनुराग सिंह,किंग सिंह,सूरज सिंह,शांतनु सिंह, उतपल,रोहित,हिमांशु,आर्यन,समेत लोगो का प्रमुख योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन राकेश जायसवाल व हिमांशु सिंह राहुल ने किया।

Leave a Reply