Home मुंबई खबरें पूर्वांचल का 9वां वार्षिक समारोह संपन्न। एक मंच पर जुटे नेता,...

खबरें पूर्वांचल का 9वां वार्षिक समारोह संपन्न। एक मंच पर जुटे नेता, अभिनेता, संत-महात्मा।

788
0

‘एक शाम, अमर शहीदों के नाम’ में वीरों को नमन

नालासोपारा। हिन्दी साप्ताहिक खबरें पूर्वांचल का 9वां वार्षिक समारोह बुधवार, 20 नवम्बर 2019 को अपूर्व उत्साह के साथ संपन्न हुआ। नालासोपारा पूर्व स्थित ओसवाल नगरी, रिक्शा स्टैंड के पास, शाम 5 से रात्रि 10.30 बजे तक चले समारोह के हजारों लोग गवाह बने। ‘एक शाम, अमर शहीदों के नाम’, देशभक्ति कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से श्रोताओं के दिलों में जज्बा भर दिया। समारोह में नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम तिवारी, श्री हंस विजयनगर आश्रम, वसई के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद एवं गणेशपुरी, निम्बोली आश्रम के महंत महात्यागी सुमीरनदास जी के साथ सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी विभूतियां प्रमुख अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहीं।

90वां वार्षिक समारोह भी बनाए खबरें पूर्वांचल : क्षितिज ठाकुर

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा कि खबरें पूर्वांचल ने सफलता पूर्वक 9वां वर्ष पूर्ण किया है। हमारी शुभकामना है कि खबरें पूर्वांचल 90वां वार्षिक समारोह भी बनाए। ठाकुर ने कहा कि अखबार शुरू करने से बड़ी बात अखबार को निरंतर प्रकाशित करना है। उन्होंने खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र दुबे को बधाई देते हुए कहा कि आप यूं ही पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा करते रहिए। मैं आपके साथ रहूंगा।

सबको साथ लेकर चलने वाला मंच : उमेश नाईक

वसई-विरार शहर मनपा के पूर्व उप महापौर उमेश नाईक ने कहा कि खबरें पूर्वांचल की जितनी तारीफ करें कम हैं। खबरें पूर्वांचल का वार्षिक समारोह एक ऐसा मंच है, जहां अलग-अलग पार्टी ही नहीं अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग एक साथ एक मंच पर आते हैं। यह एक ऐसा धागा है, जिसमें अलग-अलग फूलों की सुंदर माला पिरोई हुई है। इस तरह सबको साथ लेकर चलने का काम रविंद्र दुबे निरंतर करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी इस मंच पर आता रहा हूं और आगे भी आता रहूंगा। ऐसे आयोजनों के चलते मैं उत्तर भारतीय संस्कृति में रचबस गया हूं। समारोह को श्री हंस विजयनगर आश्रम, वसई के प्रभारी महात्मा मुसाफिरनंद, शिवसेना नेता राधेश्याम पाठक सहित अतिथियों ने संबोधित किया।

गायक-कलाकारों ने बांधा समां। 

मंच संचालन गायक कलाकर पं. कमलेश उपाध्याय, राकेश तिवारी, राम अनुज पाठक, अजय मिश्रा (परदेशी), सत्यम मिश्रा (मासूम) सहित गायक कलाकारों ने गायिकी का जलवा बिखेरा। गायकों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वीर रस की गंगा बहाई। साथ ही सांस्कृतिक गीतों की सुर लहरियों ने परदेश में देश की माटी की महक घोल दी। मीडिया डायरेक्टरी के 14वें संस्करण का विमोचन नालासोपारा में आयोजित खबरें पूर्वांचल समाचारपत्र के वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर के हाथों बुधवार, 20 नवंबर, 2019 को मीडिया डायरेक्टरी (अंग्रेजी) के 14वें संस्करण का विमोचन संपन्न हुआ। आफताब आलम द्वारा संपादित इस मीडिया डायरेक्टरी का प्रकाशन भारत पब्लिकेशन ने किया है।

इनकी रही मौजूदगी

समारोह में उमेश नाईक-पूर्व उप महापौर व.वि.श. मनपा, मुंबई, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा-संपादक, राघवेन्द्र भूमि, विशिष्ट, अनिल गलगली-आर.टी.आई. कार्यकर्ता, बी.एन. तिवारी-अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज, अरुण उपाध्याय-संपादक प्रवासी संदेश, आफताब आलम-संपादक पत्रकारिता कोश, गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव-ट्रेजरर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज, श्रीमती पुष्पा शुक्ला-अभिनेत्री व राधेश्याम पाठक-शिवसेना विभाग प्रमुख वालीव, नागेंद्र तिवारी, अमर डी मिश्रा, पंकज दुबे (डिंडोसी), श्रीमती सरिता प्रमोद दूबे-सभापति व.वि.श.मनपा,धर्मेंद्र शर्मा-संस्थापक (राईपुर धर्म लक्ष्मी, जनसेवा ट्रस्ट, अतुल शास्त्री-संस्थापक ज्योतिष सेवा केंद्र, त्रियुगीनाथ दुबे-अध्यक्ष नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ, विनय तिवारी-अध्यक्ष, सलाम वसई, मनीष जोशी-प्रमुख संगठक महा. राज्य स्वाभीमान संगठन, डॉ. विनय मिश्रा-संस्थापक प्रयास ग्रुप, गुलाब तिवारी-समाजसेवी एवं दीपक सिंह-भवन निर्माता सुशील सिंह की गरीमामयी उपस्थिति रही।

सफलता में खबरें पूर्वांचल परिवार की सराहनीय भूमिका

समारोह को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में खबरें पूर्वांचल परिवार के एस.पी. उपाध्याय, धर्मेंद्र दुबे, मंटू शेख, दिनेश दुबे, अंकित दुबे, जिलेदार गुप्ता, राजीव शर्मा, रविन्द्र यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रकाश उपाध्याय, संजय पाण्डेय, विकाश शुक्ला, चंद्रजीत शुक्ला, राकेश पाण्डेय, योगेश दुबे, सुरेश पाठक, पवन दुबे, अनुज, दुबे, हर्षित दुबे, पवन मिश्रा (सूरत), व अशोक तिवारी सराहनीय भूमिका रही।

आयोजक ने माना आभार

वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल दुबे की प्रेरणा से आयोजित इस समारोह में निवेदक सोहनलाल दुबे एवं आयोजक खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे ने सभी देश प्रेमियों, हिन्दी सेवियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार माना। रविंद्र कुमार दुबे ने कहा कि व्यस्तता के बीच समारोह में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उम्मीद है कि आगे भी आपका आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहेगा।

Leave a Reply