बस्ती : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के राजकीय इण्टर कालेज परिसर में सामूहिक विवाह योजना संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आज जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका, नगर पंचायत, क्षेत्रों के 356 जोडो़ की शादी सम्पन्न हुयी। इसमें 31 अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़े थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद , मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी डाॅ0 राज शेखर सहित जनपद के पाॅचों विधान सभा के सदस्य दयाराम चैधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, जनपद के प्रशानिक अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये शादी समारोह केवल 356 वर-वधुओं का मिलन नही बल्कि 700 से ज्यादा परिवारों का मिलन है। इस अवसर पर सदर विधायक दयाराम चैधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जनमानस में जहाॅ विश्वास बढ़ता है वही सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की सराहना करता हूॅ। विधायक अजय सिंह, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ल एवं संजय प्रताप जायसवाल, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने एैसे आयोजनों के लिए सरकार के प्रति बधाई दी।