Home धर्म और संस्कृति बूंदाबांदी के बीच सीतामढ़ी के ऐतिहासिक मेले में उमड़ी आस्थावानों की भीड़

बूंदाबांदी के बीच सीतामढ़ी के ऐतिहासिक मेले में उमड़ी आस्थावानों की भीड़

1752
0
sitamadhi mela
sitamadhi mela

सुरक्षा रही चाक-चौबंद, हजारों ने लगाई गंगा में डुबकी

आज होगा नवमी मेले का समापन

सीतामढ़ी/भदोही। मान्यता के अनुसार जिले की प्रसिद्ध पावन धार्मिक स्थली सीतामढ़ी स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम में आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को जन्मे लवकुश कुमारों के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेला शनिवार सुबह बूंदाबांदी से शुरू होकर सुहावने मौसम के बीच देर शाम तक चला। लवकुश जन्मोत्सव के सुअवसर पर आयोजित मेले में चल रही श्रीरामकथा एवं अन्य अनुष्ठानों का भी शनिवार को समापन हो गया। हालांकि भोर से दिन 10 बजे तक क्रमागत बारिस मेलार्थियों के लिए बाधा बनकर उभरी। लेकिन बारिस की खलल पर आस्था भारी पड़ती दिखी। बारिस थमने के बाद भी काले बादल छाए रहे लेकिन सबकुछ दरकिनार कर लोगों का जनसैलाब मेले में उमड़ पड़ा।

सीतामढ़ी में उमड़ी आस्था की भीड़

मेला क्षेत्र में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने देर दोपहर तक परम्परा के अनुसार सर्वप्रथम गंगा में आस्था और भक्ति की डुबकी लगाई। तथा देवी देवताओं के मंदिरों में पूजन अर्चन कर खुद को कृतार्थ किया। तत्पश्चात दो स्थानों पर आयोजित श्रीराम कथा व प्रवचन सुन लोग भक्तिरस में सराबोर हुए तथा व्यासपीठ पर शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में जुटे हजारों की संख्या में बच्चों, किशोरों, वृद्धों और महिलाओं ने सर्कस, मौत का कुआं, जादूगरी तथा झूले इत्यादि का जमकर आनंद उठाया। काफी लोगों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया। तो हजारों ने नौ दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेले में विभिन्न प्रकार की सजी दुकानों पर चाट, कुल्फी, पानीपूरी, जलेबी खाया तथा ख़रीददारियाँ की। बच्चों ने खेल के सामान खरीदे तथा झूले का लुत्फ उठाया तो बड़ों ने गृहस्थी व श्रृंगार के समान खरीदे तथा नवविवाहित स्त्रियों ने गोदना गोदवाया व मेहंदी रचवाया। उधर मेले में आकर्षक ढंग से सजाए गये मन्दिरों की छटा जमकर बिखरी। मन्दिर से लेकर गंगा घाट व कथा पंडाल समेत पूरा मेला क्षेत्र देर शाम तक लोगों से पटा रहा।

डटे रहे सीओ व एसडीएम, डीएम व एडीएम ने किया दौरा

चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे जवान

सीतामढ़ी। विशाल मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में मेला प्रभारी इंस्पेक्टर वीके सिंह व थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने जमकर पसीना बहाया। क्षेत्राधिकारी रामकरन एसडीएम ज्ञानपुर अमृता सिंह व औराई एसडीएम अभय कुमार पांडेय एडीएम भदोही तहसीलदार सुनील कुमार क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो लगातार मेले में भ्रमण करते रहे। तो दोपहर बाद मेला क्षेत्र पहुंचे जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने भी स्थलीय जायजा लिया। सीओ व एसडीएम जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं समाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से एम्बुलेंस, डॉक्टरों की टीम व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी उपलब्ध दिखी। गंगा घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु गंगा नदी में एक लाल घेरा बनाया गया था। पीएसी की 42 वाहिनी गंगा में मोटर बोट के साथ मौजूद रही। सीओ रामकरन ने कहा कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से बीता। बीच-बीच में आपसी बात-विवाद को लेकर कुछ लोग उलझे परन्तु सुरक्षा कर्मियों की चाक-चौबंद व्यवस्था से मेले में कोई खलल नही पैदा हुई।

हजारों भक्तों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

सीतामढ़ी। सुबह इंद्रदेव ने बारिस कर व्यवधान जरूर डाला परन्तु दोपहर बाद जब रवि की किरणें धरा पर बिखरी तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में पहुंचे हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने महर्षि वाल्मीकि गंगा तट पर आस्था व भक्ति की डुबकी लगाई। साथ ही माँ गंगा व देवी देवताओं के चरणों मे शीश नवाकर सुखद व समृध्द जीवन की कामना की।

Leave a Reply