भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में आयोजित दुर्गा पूजन कार्यक्रम में भक्तों की काफी भीड मां दुर्गा के पूजन दर्शन के लिए उमड रही है। मालूम हो कि बेरासपुर में आयोजित दुर्गा पूजन बेरासनाथ मंदिर परिसर में होता है। जो मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे स्थित है। इसलिए यहां बेरासपुर के अलावा दूर-दूर के भक्त दर्शन पूजन करने आते है। यहां सुबह- शाम पूजन व आरती में काफी भीड देखने को मिलती है। प्रतिदिन सायंकालीन भजन संध्या का आयोजन होता है। जिसमें दूर-दूर के गायक अपनी भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों को भक्तिरस का पान कराते है।
बेरासपुर में अष्टमी के दिन आयोजित होने वाले कन्या पूजन और महाआरती काफी प्रसिद्ध है। और अष्टमी को भक्तो की भीड और भी बढ जाती है। दुर्गा पूजन पंडित संदीप मिश्रा के आचार्यत्व में हो रहा है। मुख्य यजमान संतोष तिवारी है। दुर्गा पूजन में राहुल तिवारी, गोविन्दा पाण्डेय, बबलू शर्मा, वीरेन्द्र यादव, विनय शर्मा, हवन, रोहित, संजय यादव, मुन्ना यादव, लालचन्द, नन्हे शर्मा समेत सभी काफी लोगो का सहयोग है।