Home जौनपुर माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिला विद्यालय निरिक्षक से

माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिला विद्यालय निरिक्षक से

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर से मिला। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला संयोजक सुधाकर सिंह, सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। इन समस्याओं में मुख्य रूप से में एनपीएस की कटौती की धनराशि एनएसडीएल खातों में जमा न होना, चयन, प्रोन्नत सातवें वेतन का कुछ विद्यालयों में अभी तक नहीं मिलना है। संगठन यह मानता है कि लंबे समय से एनपीएस को लेकर जो दुर्भावना शासन प्रशासन पाला हुआ है उसी कड़ी में कार्यालय भी इनकी उपेक्षा कर रहा है।

माह फरवरी 2019तक की कटौती ही अब तक एनएसडीएल खातों में जमा हुई है जिससे संगठन अत्यन्त आक्रोशित है।अतः प्रांतीय अध्यक्ष श्री चेतनारायण सिंह के निर्देश पर जिला माध्यमिक संगठन यह निर्णय लेने के लिए बाध्य हुआ की यदि एक महीने में शिक्षकों की एनपीएस की जून 2020 तक की कटौती की धनराशि एनएसडीएल खातों में जमा न हुई तो माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन करेगा। एनपीएस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया की उनके आने के बाद ही इसको आवश्यक गति मिली है, उनकी कोशिश है की इस काम शीघ्रता से पूरा किया जाय। अन्य मांगों पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इनका निस्तारण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply