Home मुंबई जौनपुर के निवासी की प्लेन दुर्घटना में हुई मौत पर मुम्बई में...

जौनपुर के निवासी की प्लेन दुर्घटना में हुई मौत पर मुम्बई में प्रदर्शन

448
0

मुबंई: घाटकोपर चार्टड प्लेन दुर्घटना मे निरपराध मृतक एक आम आदमी जो सर्योदयनगर निर्माणधीन बिल्डिंग मे कांच स्लाइड्स का काम करने वाले 32 वर्षीय स्व गोविंद दुबे जौनपुर जिले के सपही ग्राम सभा अलीपुर के परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को दिनभर घाटकोपर राजवाडी अस्पताल मे प्रदर्शन किया, दिन भर चले इस मांग को लेकर प्रसाशन या सरकार के कान पर जु तक ना रेंगी अन्ततः शाम को 7:30 बजे महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय दूबे द्वारा सीएम पीआरओ और डीसीपी अखिलेश सिंह से बात करने पर मौके पर परिमंडल 7 के एसीपी पाटील आकर परिवार को समझने बुझाने पर और कलवा के तत्कालीन एनसीपी के विधायक जितेन्द्र आव्हाण के फोन पर परिवार को मुआवजा दिलाने के सत्वना देने पर परिवार के सदस्यों ने मृतक का शव हास्पिटल से लेकर अन्तिम संस्कार करने का निर्णय लिया।
हमार पूर्वांचल ने मृतक दूबे के छोटे भाई अरविंद दूबे से इस जानने की कोसिस की अगर भविष्य मे आपको मुआवजा नहीं मिला तो आगे की आपने क्या सोची है,तो अरविंद ने कहा की हम तो विधायक जी के आश्वासन पर हम ऐसा कर रहे है,हमे विश्वास है सरकार तक हमारी मांग पहुंचेगी और हमे मुआवजा मिलेगा।

अकेले घर के सात सदस्यों की पूरी जिमेदारी थी दूबे के कन्घों पर

गोविंद दूबे घर के एकलौते कामकाजी थे,जिनके सर पर उनके चार भाईयो समेत मां-बाप और अर्धांगिनी का पूरी जिमेदारी थी। दूबे एक प्राईवेट कम्पनी मे ग्लास स्लाइड्स की फिटींग का काम किया करते थे।जिससे मिले पैसो से पूरा घर चलाते थे।बताया जाता है,दूबे जहां चार्टेड प्लेन क्रैश हुआ था वहा के निर्माणाधीन बिल्डिंग मे कम्पनी की तरफ से ग्लास का सैम्पल देने गये थे।

मुआवजा न मिलने पर महापंचायत ने सड़क पर उतरने की दिया चेतावनी

उत्तर भारतीय महापंचायत संगठन के अध्यक्ष विनय दूबे ने कहा “मृतक गोविंद दूबे के परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं मिला तो उत्तर भारतीय महापंचायत अपने समाज को लेकर सड़क पर उतरेगी।”

इसे भी पढ़े ——
मुझे भी मेरे बाप के पास भेज दो, बेटियों को रूदन देख दहल उठा कलेजा

कोतवाली में हुई मौत को लेकर गोपीगंज में बवाल, चक्काजाम, पुलिस ने किया बलप्रयोग

हवालात में बंद बाप से मिलने को गिड़गिड़ाती रही बेटी, मिली तो बाप के शव से

पुलिस कस्टडी में अधेड़ की मौत के बाद फूले पुलिस के हाथ पांव

दो दिलों के मिलन में बाधक बने औराई कोतवाल

 

Leave a Reply