Home जौनपुर जौनपुर में मारपीट के मामले में दो ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन...

जौनपुर में मारपीट के मामले में दो ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन नामजद व चालीस अज्ञात पर मुकदमा

554
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच हुई मारपीट, फायरिंग व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों गांव के प्रधान समेत एक दर्जन नामजद और चालीस अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को चालान न्यायालय भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है। गांव में फिलहाल शांति है।

गुरदौली और अमरेथुआं गांव के लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को मारपीट हो गयी थी। मारपीट के दौरान दहशत पैदा करने के लिए एक पक्ष ने फायरिंग कर दी थी। अमरेथुआं गांव से असलहा के साथ मारपीट करने गुरदौली गांव पहुंचे लोगों में से प्रदीप और दिनेश को ग्रामीणों ने मय तमंचा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों से घिरता देख अमरेथुआं गांव के लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गये थे। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामला तूल पकड़ता कि इससे पहले थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामला संभाल लिया था।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के अनुसार गुरदौली निवासी दुर्गेश पुत्र विजय कुमार की तहरीर पर अमरेथुआं गांव के प्रधान चन्द्रशेखर, विवेक, विनय, दिनेश, प्रदीप और केदार समेत बीस अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें प्रदीप और दिनेश पर 25 आर्म्स एक्ट का भी केस लगा है। वहीं अमरेथुआं के विवेक राजभर पुत्र एकराम की तहरीर पर गुरदौली गांव के प्रधान भरथरी, दुर्गेश, शशिकांत, अजय यादव, अंकित, दशरथ और चालीस अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, बलवा व तोड़फोड़ का केस दर्ज है।

Leave a Reply