Home मुंबई रिहायशी पाँश इलाके मे लगी भयंकर आग, दोपहर के बाद से सभी...

रिहायशी पाँश इलाके मे लगी भयंकर आग, दोपहर के बाद से सभी रहिवासियो मे रहा खौफ का माहौल

मुंबई। प्रभादेवी जैसे पाँश इलाके के व्युमन टावर बिल्डिंग के 33 मजले पर से भीषण आग की लपटे 13 जून को दोपहर 2.03 बजे से दिखने लगी, देखते देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया जिससे की पूरा परिसर क्षेत्र आग की लपटो एवं धुँए से उठते गुब्बारो मे तब्दील हो गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाङिया पहुँची मगर फिर भी आग दोपहर के 4 बजे के पहले तक नही बुझ चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शी बगल मे ही म्युनिसिपल कार्पोरेशन के कर्मचारी विनय शर्मा जब दोपहर के भोजनावकाश पर बाहर निकले तभी लगी आग की लपटे देख वे इतनी भयंकर आग देख खुद ही घबरा गए थे, दमकल विभाग के कर्मचारीयो द्वारा बार बार मशक्कत करने के बाद भी आग बुझने का नाम नही ले रही थी। खबर लिखे जाने तक और भी दो तीन गाङिया आग बुझाने मे मशक्कत कर रही थी। हलांकि इस आग मे काफी महत्वपूर्ण कागजातो ,फर्निचर, एवं संपत्तियो की जलने की सूचना मिली है  जान के नुकसान के बारे मे बाल बाल बच जाने की सूचना मिली है।

Leave a Reply