Home मुंबई अनुबंध फाउंडेशन के तत्वाधान में एक भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

अनुबंध फाउंडेशन के तत्वाधान में एक भव्य कवि सम्मेलन संपन्न

ठाणे : स्टेशन के पश्चिमी तरफ स्थित मराठी ग्रंथ संचनालय के सभागार के मंच पर ज़नाब इब्राहिम अश्क की अध्यक्षता एवं हास्य कवि सुभाष काबरा के कुशल संचालन में हुए 10 मार्च रविवार के दिन शाम 4 बजे से शुरू हुए कवि सम्मेलन में अहमदाबाद से पधारीं कवयित्री नंदिनी हर्ष का स्वागत स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ व शाल देकर भव्य सम्मान किया गया ।

बता दें कि मंचासीन कवियों में सर्वश्री वसंत आर्य, देवदत्त देव, सतीश शुक्ला, रकीब, एन बी सिंह नादान, सुभाष काबरा, प्रमोद कुश तन्हा, इतनी शक्ति हमें देना दाता के प्रसिद्ध गीतकार अभिलाष तथा नंदिनी हर्ष की उपस्थिती ने कवि सम्मेलन को जीवंत बना दिया।

बतातें चलें कि इस सम्मेलन के गवाह रहे प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखक मानवेंद्र सिंह बिष्ट जिनके समक्ष जाकिर हुसैन रहबर, रवि केडिया, हौशिला अन्वेषी व ठाणे, मुंबई के करीब एक सौ तीस कवि, कवयित्रीयों ने अपनी सबसे बेहतर रचनाओ का पाठ किया।

आयोजक प्रमोद कुश तन्हा एवं संयोजक श्रीराम शर्मा ने इतने बेहतर संचालन एवं एक सफल आयोजन पर सबको आभार प्रकट किए जिन सभी कार्यक्रमो का रात 9 बजे अमर त्रिपाठी ने कार्यक्रम समापन की विधिवत धोषणा की ।

Leave a Reply