Home धर्म और संस्कृति वीर शहीदों के समर्पणार्थ डोम्बीवली में भव्य कार्यक्रम संपन्न

वीर शहीदों के समर्पणार्थ डोम्बीवली में भव्य कार्यक्रम संपन्न

ठाणे:जिले के डोम्बीबली पूर्व में स्थित महाशिवरात्री पर्वोत्सव के दिन सोमवार ४ मार्च को हिन्दीभाषी जनता परिषद द्वारा मुफ्त गंगाजल युक्त शरबत वितरण का कार्यक्रम क्षेत्र के प्रसिद्ध खिङकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में रखा गया था। जिसका शिवभक्तो ने खूब लाभ उठाया एवं इस आयोजन की काफी प्रशंसाँए हो रही है।

बता दें कि ऐसा आयोजन उक्त परिषद द्वारा पिछले तकरीबन २६ वर्षो से हर साल होती आयी है परंतु इस बार भारत माता के वीर सपूतो की याद में किए गये इस आयोजन को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला।

बतातें चलें कि इस कार्यक्रम की शुरुवात सुबह ९ बजे से ही शुरू हो चुकी थी जिसका श्री गणेश परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे एवं महाराष्ट्र पुलिस के वीर जवान मेजर संदीप पोरे एवं उनके साथी सदस्यो ने नारियल फोङकर किया जिसका समापण तकरीबन शाम ६ बजे हुआ।

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले भी हिन्दू त्योहारो के मद्देनजर हिन्दी भाषी जनता परिषद के तत्वाधान में मधुरमय एवं संगीतमय अखंडरामायण पाठ अथवा होली स्नेह सम्मेलन आदि का कार्यक्रम होते आया है और आगे भी होती रहेगी ऐसी उम्मीदो और प्रयासो पर परिषद के उक्त अध्यक्ष श्री दुबे एवं कोषाध्यक्ष नंदलाल चौबे ने अपनी सहमति जताए।

Leave a Reply