बिंद समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने पहुंचे ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक।
गोपीगंज: देश के किसी भी कोने में अगर मेरा सम्मान किया जाता है तो वह सम्मान ज्ञानपुर की जनता को समर्पित है, यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि ज्ञानपुर के हर एक मतदाताओं का है जिन्होंने मुझे एक-एक वोट देकर अभेद्य सुरक्षा कवच प्रदान किया है ज्ञानपुर की जनता के लिए जीवन समर्पित करने के लिए मैं सदैव तैयार हूं उक्त बातें पंडित विजय मिश्रा ने बिंद समाज विकास परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह परिवार परिचय व संबोधन समारोह में भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने लोगों को बताया कि ज्ञानपुर विधानसभा के हर क्षेत्र में हर कोने की सड़कें आज भी चमचमा रही हैं और आगे भी जो विकास के कार्य होंगे वह कराए जाएंगे। आगामी योजनाओं में हर न्याय-पंचायत में एक-एक बारात घर बनाए जाएंगे जिसमें सोलर वाटर पंप, सोलर लाइट के अलावा बर्तन व अन्य जरूरी संसाधनों का भी इंतजाम किया जाएगा। जिससे गरीबों को भी लड़की तथा लड़के की शादी में कोई अव्यवस्थाओं का सामना ना करना पड़े।
सुरत् व मुंबई जैसे महानगरों में वहां के उद्योगपतियों द्वारा मेरा सम्मान किया गया यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि ज्ञानपुर की जनता को समर्पित है। क्षेत्र में कहीं भी शादी-विवाह का कार्यक्रम होता है तो विधान परिषद सदस्य राम लली मिश्रा वहां अवश्य पहुंचती है और अपना आशीर्वाद देती हैं। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए भी मंच के माध्यम से जागरूक किया, और जनपद भदोही को क्लीन भदोही, ग्रीन ज्ञानपुर का भी नारा दिया व लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने पर भी बल दिया। कार्यक्रम के अंत में विधान परिषद सदस्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव द्वारा नव दंपतियों को उपहार स्वरूप कपड़े व अन्य सामान सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय बिंद पंडित, डॉ सुशील कुमार बिंद, गुड्डू जायसवाल, राजीत राम यादव, धर्मेंद्र दुबे, राजदुलारी बिंद, विजय लक्ष्मी पंडित, शारदा प्रसाद बिंद, पूर्व विधायक सहित भारी संख्या में बिंद समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।