मुंबई। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया के नेतृत्व में सकल तांबोली समाज के विविध घटकों को एकजुट करने की मुहिम पिछले कई महीने से चलाई जा रही है। इसके लिए सकल तांबोली समाज की महापंचायत आयोजित करने की दिशा में युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है, जिसमें तांबोली समाज के विविध उपघटकों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध समाज बंधुओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है, हालांकि कुछ राष्ट्रीय स्तर के उपघटकों के पदाधिकारी समाज की एकजुटता में बाधक बन रोड़ा अटकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सकल तांबोली समाज के सभी उपघटकों को एकजुट कर एक मंच पर लाने कि इसी मुहिम के तहत अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया के मार्गदर्शन में संस्था के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विक्की गौरव चौरसिया के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा के मुख्य सूत्रधार तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुमन चौरसिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस पदयात्रा की शुरुआत भोपाल से की गई है। पिछले छह दिनों से आयोजित की जा रही इस पदयात्रा का उद्देश्य घर-घर जाकर सकल तांबोली समाज के उपघटकों के एक-एक व्यक्ति की गणना करने के साथ ही उनमें एकजुटता के प्रति जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए पत्रक भी छपवा कर बांटे जा रहे हैं।
सुमन चौरसिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया तथा हम सभी का यही मानना है कि सकल तांबोली समाज के सभी उपघटकों की एकजुटता से न सिर्फ शादी-विवाह की समस्याएं हल होंगी, अपितु एक-दूसरे के सहयोग से समाज का सभी तबका तरक्की की नित नई बुलंदियां तय करेगा, और देश की राजनीति में भी समाज की शक्ति को पहचानते हुए समुचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे विक्की गौरव चौरसिया ने कहा कि इस मुहिम को मिल रहे स्वस्फूर्त समर्थन से हम उत्साहित हैं, और मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सिलसिलेवार सकल तांबोली समाज बंधुओं के घर-घर पहुंच हम उन्हें एक मंच पर लाने की भरपूर कोशिश करेंगे।