रिपोर्ट-रामलाल साहनी
विंध्याचल (मिर्जापुर)- स्टेट बैंक चौराहा पर स्थित प्रशासनिक भवन में प्रयागराज में माघ महीने में लगने वाले अर्ध कुम्भ मेला को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने तथा अर्ध कुम्भ मेले को सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले से ही कमर कस रखी है। जिसको देखते हुए जनपद के मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट, अपर सूचना अधिकारी, डूडा से सहायक अभियंता रामजी उपाध्याय के साथ कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक के दौरान अर्ध कुम्भ मेले से सम्बंधित व्यवस्थाओं को लेकर किया गया।
स्टेशन पर होगा 8 जोड़े ट्रेनों की अतिरिक्त ठहराव
विंध्याचल स्टेशन पर आठ अतिरिक्त ट्रेनों की ठहराव तथा प्लेटफॉर्म से ट्रेनों को पहले से ही सुनिश्चित करें कि कोई भी ट्रेन को अचानक इस प्लेटफॉर्म से उस प्लेटफॉर्म का बदलाव न हो इसके लिए विशेष जोर दिया गया तथा प्रयागराज में अधिक भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को विंध्याचल में ही रोकने की व्यवस्था की जायेगी। वहीं प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ी की जाएगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों को रहने और खाने के लिए व्यवस्था किया जाएगा तो वहीं पेय जल के लिए टैंकर की भी व्यवस्था रहेगी। प्लेटफॉर्म से लेकर पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में साफ-सफाई का विशेष व्यवस्था किया जाएगा।
रोडवेज की 320 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी अर्ध कुम्भ मेले में
शक्तिनगर, सोनभद्र रावर्ट्सगंज और मिर्ज़ापुर, विंध्याचल से मेजारोड 145 बसे चलाई जाएंगी, 6 बसें झांसी और हरदोई से चलाई जाएंगी। रोडवेज परिसर में सुंदर स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया गया है, जिससे यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान हो सके। रोडवेज परिसर में ही यात्रियों को रुकने के लिए पेय जल, समुचित प्रकाश, और भोजन बनाने के लिए मिट्टी का तेल और वैसे खाद्य पूर्ति विभाग के द्वारा नाश्ता की भी दुकानें लगाने की बात कही गयी। गैपुरा में भी रोडवेज बस की ठहराव किया जाएगा।
चिकित्सकीय व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी
गैपुरा में भी भारी मात्रा में यात्रियों को रुकने और ठहरने के लिए विद्यालय में व्यवस्था किया गया है जिसमे टेंट लगाया जाएगा। बीमार लोगों के इलाज के लिए वहां पर एक एम्बुलेंस तथा चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। वहां पर पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था तथा भोजन बनाने और पके पकाया भोजन भी कम शुल्क में उपलब्ध किये जायेंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त किये जायेंगे
ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए अर्ध कुम्भ मेले में अतिरिक्त जो 320 बसें लगाई जाएंगी वह पुरानी नही होंगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके। पुरानी बसें बीच सड़क में खराब न हो और यातायात बाधित न हो इसलिए नए व अच्छी बसों की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। वही ट्रकों को और मालवाहक वाहनों को जनपद से बाहर ही रोक दिया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखा जा सके।दुर्घटना से बचने के लिए शास्त्री सेतु से औराई तक जहां-जहां बड़ी-बड़ी खाईं है वहां पर क्रॉस बैरियर लगाए जाएंगे।
भटौली घाट सेतु को 31 दिसम्बर तक पूरा करने को निर्देश
भटौली घाट सेतु से यातायात प्रारंभ किया जाएगा और सेतु से आगे दोनो तरफ खाईं में कोई हादसा न हो इसके लिए दोनों तरफ की खाईं को मिट्टी से पटवाया जाएगा।
ठण्ड से बचने के लिए होगी अलाव की व्यवस्था
घाटों पर स्नान करने के बाद वृद्ध यात्रियों को ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी।