Home जौनपुर ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर सोंधी ब्लाक में हुई बैठक

ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर सोंधी ब्लाक में हुई बैठक

383
0

जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित सभागार में गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव और परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। जिसमेंं परिषदीय विद्यालयों की हालत सुधारने को लेकर चर्चा हूई। इसके लिए पंचायत निधि से पैसा लगाने की बाथ हुई।


बैठक की अध्यक्षा कर रहे खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने कहा कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद सभी परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। योजना का अब से शुरू होकर 31 मार्च 2020 में समापन होना है। जिसके तहत आधारभूत सुविधाएं, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कक्षाओं तक रास्ते पर इंटर लाकिंग, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, शौचालयों, कक्षाओं व रसोई घर में टाइल्स, स्कूल की चहरदीवारी, अतिरिक्त कक्ष सहित सभी का कायाकल्प किया जाएगा। योजना के लिए पंचायती राज से निधि लगाई जाएगी। बीडीओ के अनुसार इस योजना पर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव, एडीओ पंचायत डॉ.रामकृष्ण यादव, एडीओ आईएसबी हलिहारी राय, जेई आरईएस विमलेश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव त्रिभुवन यादव, संजय कुमार यादव, शिवमूर्ति यादव, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply