Home भदोही ट्राय सायकिल मिलते ही गोविन्द के चेहरे पर आयी मुस्कान

ट्राय सायकिल मिलते ही गोविन्द के चेहरे पर आयी मुस्कान

242
0

दीपावली से पहले विकलांक को सवर्ण आर्मी ने दिया तोहफा

भदोही। आठ किलोमीटर पैदल चलकर चाय बेचने के लिये तहसील पर आने वाले गोविन्द पाण्डेय को तोहफे के रूप में सवर्ण आर्मी ने ट्राय सायकिल देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला दी। साथ ही बेसहारा गोविन्द को हरसंभव मदद करने के आश्वासन भी दिया।
गौरतलब हो आंखूपुर निवासी ​गोविन्द पाण्डेय भदोही तहसील पर चाय बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है। पिछले वर्ष दुकान पर आते समय सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना में उसका एक पैर और हाथ टूट गया। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वह काफी दिनों तक कोमा में चला गया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह जीवित तो बच गया किन्तु विकलांग की जिंदगी जीने को विवश रहा। गोविन्द अपने परिवार का पेट भरने के लिये फिर से तहसील पर चाय बेचने का काम करने लगा, किन्तु विकलांग होने के कारण वह सायकिल नहीं चला पाता था। प्रशासन में व्याप्त सुविधाशुल्क की नीति के चलते उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाया जिसके कारण उसे कोई भी सहायता नहीं मिल पायी। लिहाजा वह रोजाना 8 किलोमीटर का सफर तीन घंटे में तय करके तहसील पहुंचता था। जिसके कारण उसका काफी समय आने जाने में ही लग जाता था।
उसकी परेशान को समझकर सवर्ण आर्मी ने सोमवार को उसे ट्राय सायकिल भेंट की । जिससे उसका आवागमन आसान हो सके। दीपावली के पहले मिले इस उपहार को पाकर गोविंद पाण्डेय के चेहरे पर खुशी की मुस्कान व्याप्त हो गयी। साथ ही विजय तिवारी ने कहा कि गोविन्द्र पाण्डेय को जीवन यापन के लिये हरसंभव मदद की जायेगी। इस मौके पर , उपाध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय, जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विजय तिवारी, कृपेश मिश्रा, संतलाल दूबे, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र नाथ मिश्रा, अधिवक्ता धर्मेंद्र नाथ पांडेय, अधिवक्ता पुष्पराज पांडेय, अमरेश पाठक, प्रदीप पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply