जौनपुर
शहर के सम्मानित व्यक्तियों में सर्वोच्च स्थान रखने वाले,सबके हितैषी,समाजसेवी,बड़ेबाबू राम आधार शर्मा का एक अलग पहचान रहा है।वे जौनपुर में बड़ेबाबू के पद पर आसीन रहकर सबके दुखः-सुख के सहभागी रहा करते थे।अपने परिश्रम से उन्होंने आयशर ट्रैक्टर की एजेंसी ली तथा कई नौजवान बेरोजगारों को रोजगार दिया। बृहस्पतिवार 21 जनवरी 2021 को अकस्मात उनका निधन हो गया। बुधवार 03 फरवरी 2021,समय-12:00 बजे से 04:00 के मध्य दिन में,स्थान-गोल्डी फर्नीचर मार्ट (बिगत आयशर ट्रेक्टर एजेंसी) मियाँपुर (जिला जेल के सामने) जौनपुर में दिवंगत राम आधार शर्मा जी के स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी।
बडेबाबू जी को समाज के बन्धुओं ने कर्पूरी ठाकुर सेना (केटीएस) का संस्थापक बनाया था।अपना कार्य देखते हुए समाजसेवियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जिलों में सामाजिक कार्य के उद्देश्य जाया करते थे।उनके निधन से समाज में उनकी कमी महसूस हो रही है।परम् आदरणीय राम आधार शर्मा (बाबू जी) के स्मृति में आयोजित शोक सभा के दौरान जनपद जौनपुर सहित लखनऊ, बाराबंकी,इलाहाबाद,सुल्तानपुर,अमेठी,कौशाम्बी,अम्बेडकरनगर,फैजाबाद,प्रतापगढ़,भदोही,मिर्जापुर,चंदौली,गाजीपुर,मऊ,आजमगढ़,वाराणसी,गोरखपुर,देवरिया,बलिया से कर्पूरी ठाकुर सैनिक सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं माननीयों ने शोक सभा में उपस्थित होकर बाबू जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिजनों के प्रति सम्बेदना ब्यक्त किया।उक्त व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु मुंबई से विनय शर्मा दीप(कवि,पत्रकार),संतोष निरंकार शर्मा,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,हरिशंकर शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,राकेश कुमार शर्मा,फौजदार शर्मा,संपादक छोटेलाल शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा आदि ने शोक सभा रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।यह सूचना केटीएस के संचालक अजय शर्मा ने दी।