ठेले पर शव रखकर थाने पहुंचे परिजन
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में गुरुवार की सुबह चाय बनाने के दौरान दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। पुलिस और सरकार एम्बुलेंस के नं.पर काल न लगने परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गये। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव की 55 वर्षीय अमरावती पत्नी स्व.बुद्धू बिन्द सुबह आठ बजे चाय बना रही थी। उसकी दिव्यांग बहू रिंकी अपने बच्चों का कपड़ा बदल रही थी। दोनों बेटे राकेश कुमार और मुकेश कुमार बाहर शौच के लिए गये थे। बेटी सीमा घर की सफाई कर रही थी। तभी अचानक कच्ची दीवार धराशायी हो गया। आवाज सुनकर बहू और बेटी पहुंचे तो अमरावती उसके मलबे में दबी थी। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसे मलबे से बाहर निकाला।
अस्पताल ले जाने के लिए पड़ोसी रवींद्र ने 108 और डायल 100 पर काल करने की कोशिश की। कई प्रयास के बाद भी काल जब नहीं लगा तो अमरावती को ठेले पर रखकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने अमरावती को मृत घोषित कर दिया। यहां से परिजन शव लेकर घर चले गये। ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा ने लेखपाल को सूचना दिया। किसी पुलिस को मौके पर न पहुंचने पर परिवारवाले शव को ठेले से लेकर खेतासराय थाने पहुंचे। जहां तहरीर देने के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई।