नहीं रूक रही ट्रेनों में जहरखुरानी की घटना
गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कंट्रोल कि सूचना मिलने के बाद जी आरपी कांस्टेबल शंभू नाथ गुप्ता, जयप्रकाश तथा मनोज ने सफर कर रहे लिछवी एक्सप्रेस के एस 2 बर्थ नंबर 72 पर जहरखुरानी का शिकार हुए युवक मिंटू गोस्वामी 26 पुत्र विश्वनाथ गोस्वामी निवासी उमना थाना कोपा छपरा बिहार को बेहोशी के हालत में ट्रेन से नीचे उतारकर 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जी आरपी के लोगों ने जहरखुरानी के शिकार युवक के परिजनों को भी सूचना दी।
बताते चलें मिंटू गोस्वामी सउदिया मे बतौर ड्राइवर का कार्य करता है और सऊदिया से फ्लाइट से दिल्ली उतरकर लिक्छवी एक्सप्रेस के रिजर्वेशन बोगी में बैठकर अपने लगेज के साथ घर जा रहा था जिसे इलाहाबाद से आगे ट्रेन बढ़ने के बाद उचक्कों ने जहरखुरानी का शिकार बना लिया जिसकी सूचना अन्य यात्रियों ने जीआरपी कंट्रोल को दी। जीआरपी कंट्रोल से माधो सिंह चौकी इंचार्ज बुद्धिसागर को अवगत कराया गया। वही परिजनों के अनुसार जब युवक दिल्ली से चला था तो उसके साथ छह लगेज था लेकिन ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सिर्फ पांच ही लगेज मिल पाया एक बैग गायब था परिजनों के मुताबिक उस बैग में कीमती सामान थे। खबर लिखे जाने तक जहरखुरानी का शिकार युवक बेहोशी की हालत में था।