Home जौनपुर नदी मे डूबते 4 वर्षीय बच्चे को बचाने वाला युवक हुआ सम्मानित

नदी मे डूबते 4 वर्षीय बच्चे को बचाने वाला युवक हुआ सम्मानित

hamara purvanchal

जनपद जौनपुर के बलुआ घाट कि निवासी जया यादव ने 31 जनवरी को अपने चार साल के बच्चे को शास्त्री पुल पर से नदी में फेंक दिया था तभी मौके पर उसी गाँव का एक होनहार लड़का किशन निषाद जो कि पास ही के एक होटल मे काम करता है, उस समय होटल मे काम करने जा रहा था। घटना को देखकर उसने तुरन्त बिना सोचे समझे 50 फिट उपर पुल से नदी में छलांग लगाकर बच्चे कि जान बचायी थी।

बुधवार को निर्बल इंडियन शोषित हमार आमदल(निषाद) के जिलाध्यक्ष अमरनाथ केवट ने चकप्यार अली (बलुआ घाट) में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रोत्साहन हेतु किशन निषाद को पांच हजार रूपये की धनराशि देकर तथा अंगवस्त्रम भेंट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डां.रामचरित निषाद, अरबिंद, जयप्रकाश, रमेश, हरिश्चंद्र निषाद, साहबलाल गौतम सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply