मुम्बई :आकाशवाणी की सुप्रसिद्ध उद्घोषिका आर. जे. आरती सैया “हीरांशी” व महफिल-ए-ग़ज़ल एवं साहित्य समागम, मुम्बई की सचिव नें दिल्ली में आयोजित दिनांक 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक ” मैराथन मुशायरा एवं कवि सम्मेलन ” में मुम्बई का प्रतिनिधित्व किया और देश के सर्वोत्कृष्ट रचनाकारों के साथ मंच पर अपनी उपस्थिति से मुम्बई का गौरव बढ़ाया।
ज्ञातव्य हो कि भारत के इस अनूठे मुशायरे एवं कवि सम्मेलन नें इससे पूर्व के पाकिस्तान के नाम दर्ज विश्व रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए लगातार 101.21घंटे और 603 रचनाकारों की सहभागिता से ” गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड और लिम्का बुक वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड ” में अपना नाम दर्ज किया।
इस सम्मान की सूचना प्रदान करते हुए महफ़िल-ए-ग़ज़ल एवं साहित्य समागम के उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि इस विश्वप्रसिद्ध मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में सुश्री आरती सैया जी को प्रमाणपत्र और विश्व रिकॉर्ड की ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया गया। हम सभी मुम्बईवासी सुश्री आरती सैया की इस उपलब्धि पर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है।