Home वाराणसी 80 लाख का सोना गायब , आभूषण व्यवसाइयों में उबाल

80 लाख का सोना गायब , आभूषण व्यवसाइयों में उबाल

571
0
वाराणसी से अमित वर्मा

वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति की आपातकालीन बैठक संपन्न

जल्द हो खुलासा अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन – जितेंद्र सेठ

वाराणसी :! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को सर्राफा व्यवसाई रवि सेठ के साथ लगभग 80 लाख रूपये सोने की हुई उचक्कागिरी से क्षुब्ध होकर वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सेठ की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों एवं जनपद के सम्मानित स्वर्ण व्यवसाइयों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्राफा व्यवसायी गोपाल जी सेठ के साथ हुए घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इसकी खुलासे की मांग की गई। गौरतलब है कि दारानगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी गोपाल जी सेठ की कर्णघंटा में जय वैष्णव के नाम से दुकान है। शनिवार प्रातः लगभग 5:30 बजे वह 3.5 किलो कच्चा सोना स्कूटी में रखकर दुकान पहुंचे। गोपाल सेठ ने स्कूटी खड़ा की और दुकान खोल कर अंदर चले गये। दो मिनट बाद जव वह बाहर निकले तो देखा कि स्कूटी की डिग्गी खुली हुई है और उसमे रखा कच्चा सोना गायब है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई ने सीसीटीवी में देखा तो पता चला कि एक बाइक पर तीन लोग हेलमेट पहने बदमाशों ने पलक झपकते ही डिग्गी में रखा सोना निकाल कर फरार हो गये। घटना से जनपद के स्वर्ण व्यवसाइयों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल के आपातकालीन बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने स्वर्ण व्यवसाइयों के साथ हो रही लूट, चोरी, उचक्कागिरी की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन पहले तो स्वर्ण व्यवसाइयों को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है दूसरी तरफ घटनाओं में खुलासा होने के बाद भी पीड़ित व्यवसायी को उसका माल मिलना मुश्किल हो जाता है। वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने कहा कि यदि जल्द से जल्द प्रशासन घटना का खुलासा कर सोने की बरामदगी नहीं होती है तो संगठन वृहद आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर संगठन अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, महामंत्री मुरारी लाल सोनी, संरक्षक ध्रुव सेठ, कमलेश वर्मा, सुजीत सोनी, सत्यनारायण सेठ, किशन सेठ, एडवोकेट सुरेंद्र सेठ, राजेश सेठ, मनोज सेठ, दिनेश सेठ, मुकुंद सेठ समेत दर्जनों स्वर्णकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply