Home भदोही स्कूल वैन घटना के जिम्मेदार एबीएसए व एआरटीओ है-वंदना पप्पू तिवारी

स्कूल वैन घटना के जिम्मेदार एबीएसए व एआरटीओ है-वंदना पप्पू तिवारी

822
1
हमार पूर्वांचल

मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर सदस्य द्वय ने कठोर कार्यवाही की मांग किया है।

भदोही। ज्ञानपुर लखनो गांव के स्कूली छात्रों का वैन घटना के लिए एबीएसए व उप संभागीय अधिकारी मुख्य रूप से जिमेदार है। जिनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। सोमवार को पूर्व सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति यूपी के राकेश उर्फ़ पप्पू तिवारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना तिवारी ने सयुक्त रुप से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर चार सूत्री मांग किया है। सदस्यों ने पत्र में आरोप लगाया है की दोनो अधिकारियों का वसूली में अधिक ध्यान रहता है,जिस कारण शिक्षक, वैन बस चालक निर्भीक होकर मनमानी करते है।

पूर्व में भी इस तरह का हादसा हो चूका है। जिले भर के लोगो में आक्रोश है। दोनो अधिकारी शासन की मंशा विपरीत नीजी हित में लिप्त है। तिवारी द्वाय ने घायल परिवारो को 5-5 लाख मुआवजा, इंटर तक सभी छात्रों को निशुल्क शिक्षा सहित सभी अवैध बस व वैन चालको सहित स्कूलो के विरुद्ध कार्यवाही आवश्यक है।सभी घायलो का उच्च स्तरी उपचार है।

1 COMMENT

Leave a Reply