पुलिस अधीक्षक के तत्काल पहल की ग्रामीणों ने की सराहना
गांव पहुचे एसपी खोजबीन जारी
देर रात घर के करीब बालिका को छोड़ भाग निकले बाइक सवार
गोपीगंज थाना क्षेत्र के गुहिया जगन्नाथपुर गांव से शनिवार की शाम एक 9 वर्षीय बालिका अबूझ हाल मे गायब हो गई | बालिका का पता न चलने पर अनहोनी की आंशका से परेशान परिजन इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियो को दे दी | सूचना मिलते ही रात मे अपर पुलिस अधीक्षक के साथ गांव पहुचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी ली |प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज को दिशा निर्देश देते हुए बालिका को खोजने की हिदायत दी | बताते चले गांव निवासी कलक्टर पांडेय की पुत्री सायंकाल घर के बाहर कुछ दूर पर बने शौचालय मे गई थी जहा से गायब हो गई|
पुलिस और गांव वालों की घेरेबंदी को देख अपने मंसूबे में कामयाब न होते देख तीन बजे रात बाइक सवार लोग बालिका को वापस उसी स्थान पर छोड़ भाग निकले जिस स्थान से गायब हुयी थी। पीड़ित बालिका ने बताया दो आदमी जो अपने मुंह को बांध रखे थे मेरा मुह दबाकर बाइक पर बैठा लिए उसके बाद हमे कुछ नही पता।वही परिजनों ने आशंका जताया कि फिरौती या तंत्र क्रिया की मंसूबा रही होगी जो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं ग्रामीणों की ततपरता से सम्भव नही हो पाया और बेटी को वापस छोड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक kev प्रयास की सराहना की।वही उक्त मामले में चर्चा के अनुसार गाँव के ही कुछ तंत्र क्रिया करने वालो पर आशंका जताई जा रही है। बताते चले पीड़िता के पिता का रायपुर में बड़ा कारोबार है।मासूम तीन की छात्रा है और एक भाई और एक बहन है पिता को छोड़ पूरा परिवार गाव में ही रहता है।
पुलिस की सक्रियता से नही हो पाया बड़ा दुर्घटना।
बालिका के अचानक गायब हो जाने पर आनन फानन में भारी संख्या में जुटे ग्रामीण पुरे गाँव में जहां एक एक घर की तलासी लिए वही गाँव के बाहर निकलने के सारे रास्ते पर नाकाबंदी कर दिए।वही सुचना मिलने पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ततपरता भी रंग लाया थाना प्रभारी शेषधर पांडेय के निर्देश पर पुलिस भी गाँव से बाहर जाने के सभी मार्ग को सील कर दी जिससे घटना को अंजाम नही दे पाने की स्थिति में अज्ञात नकाबपोशों ने बिटिया को उसी स्थान पर पहुचा दिया जहां से उसे उठाया था।पुरे प्रकरण में अगर पुलिस समय से नही पहुचती तो जहां बालिका और परिजनों का अनिष्ठ होता वही आक्रोशित परिजनों व् ग्रामीणों का पुलिस को भी कोपभाजन होना पड़ता।