Home मुंबई महा पंचायत के इस कदम से झूम उठे उत्तर भारतीय

महा पंचायत के इस कदम से झूम उठे उत्तर भारतीय

1701
1
mumbai to varanasi ac bus service

मुंबई गर्मी के सीजन में उत्तर भारत के यात्रियों को मुंबई से घर पहुंचने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने के बाद या फिर अपने परिवार या रिश्तेदारों के यहां शादी विवाह के मौके पर जब उत्तर भारतीय अपने गांव जाना चाहते हैं तो टिकट न मिलने कारण उन्हें मन मसोस कर रह जाना पड़ता हैं। या फिर यात्रियों को दलालों के चक्कर काटने पड़ते हैं और दलाल मौके का फायदा उठाकर काफी मंहगे दाम पर टिकट उपलब्ध कराते हैं।

अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उत्तर भारतीयों के हक और सम्मान की हमेशा लड़ाई लड़ने वाले संगठन उत्तर भारतीय महापंचायत ने ऐसी सुविधा उपलब्ध करायी है, जिसे जानकार उत्तर भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

mumbai to varanasi ac bus service
पहली बस में यात्रा करने वाले यात्री

बता दें कि उत्तर भारतीय महा पंचायत द्वारा उत्तर भारतीयों के यात्रा में हो रही परेशानी व ट्रेनों के टिकटों की दलाली और कालाबाजारी से राहत दिलाने के लिए मुम्बई से वराणसी तक की बस सेवा की शुरूआत किया। जिससे यात्रियों में उत्साह भरा हुआ है। 21 मई को जब मुम्बई के बोरीवली से बस वाराणसी के लिये रवाना हुई तो लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। कुछ दिन पहले जब मुम्बई से वाराणसी एसी स्लीपर बस की सुविधा की घोषणा हुई तो उसके चंद दिनों बाद ही सारे टिकट बुक हो गये।

ac bus service mumbai to varanasi
एसी बस के अंदर का दृश्य

बता दें कि मुम्बई से 21 मई को पहली बार बस चली है जो 23 की सुबह वाराणसी पहुंचेगी और 24 मई को वाराणसी से मुम्बई रवाना होगी। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय दूबे ने बताया कि बस प्रत्येक सप्ताह में अभी एक बार ही मुम्बई से वराणसी की फेरी लगायेगी, आवश्यकता अनुसार एक दिन में चार से पाँच बसों का संचालन किया जायेगा।

ac bus mumbai to varanasi
बस की आरामदायक सीट

महा पंचायत द्वारा इस सेवा को शुरू करने में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय दुबे, उपाध्यक्ष अनुपम दुबे, छात्र व युवा ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरून श्रीकांत मिश्रा, ईशान्य मुम्बई जिल्हा अध्यक्ष बाबुलनाथ दुबे, चंदन सिंह, आनंद दुबे का अहम योगदान रहा।

महापंचायत के इस बस को एनसीपी नेता श्रीकांत मिश्रा मलाड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संगठन के अध्यक्ष अजय दुबे भायन्दर, एडवोकेट योगिता दुबे भाण्डुप, अशोक दुबे जौनपुर ने बस पूजन कर बस को रवाना किया, जहां पर महापंचायत संगठन के भाण्डुप प्रभारी राम सजन त्रिपाठी, अजयधर दुबे (सचिव), दीपेश उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय (वि.स.उपाध्यक्ष भाण्डुप), संजय यादव (प्रभारी नालासोपारा), प्रमोद मिश्रा (प्रभारी मलाड), अशोक दुबे दिवा, छात्र व युवा पंचायत के जिल्हा अध्यक्ष रवि दुबे मौजूद रहे।
बस मे मुम्बई से वराणसी तक यात्रियों के देखभाल के लिए संगठन अध्यक्ष विनय दुबे, बाबुलनाथ दुबे और ह्यूमन टुडे के उपसंपादक सन्तोष पाण्डेय साथ यात्रा कर रहे है।

कहां कहां होकर गुजरेगी बस

महापंचायत की यह बस सोमवार शाम सात बजे बोरीवली से निकलकर तीन हाथ नाका ठाणे, कल्याण फाटा, नासिक, इन्दौर, भोपाल, सतना, झांसी होते हुए इलाहाबाद, हड़िया, औराई और वाराणसी पहुंचेगी। बस के वापसी रुट में थोड़ा फेरबदल किया गया है, जिससे आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर के यात्रियों को भी सुविधा मिल सके इसलिए यह बस वराणसी से निकलकर जौनपुर वाजिदपुर, पालटेक्निक चौराहा होते हुए, मड़ियाहूं, औराई होकर इलाहाबाद के रास्ते जायेगी।

1 COMMENT

Leave a Reply