Home भदोही एक मौत से चार जिन्दगियां लगी दांव पर

एक मौत से चार जिन्दगियां लगी दांव पर

748
0
औराई से विमलेश दूबे की रिपोर्ट

मौत तो शास्वत सत्य है। जो आया है उसे जाना भी है किन्तु कुछ मौत ऐसी भी होती है जो बरबस लोगों की आंखों में नमी ला देती है। ऐसी ही एक मौत हुई बुधवार को उगापुर बाजार में जिससे चार जिन्दगियों का भविष्य दांव पर लग गया।
बता दें कि भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के उपरौठ निवासी 30 वर्षीय कमलेश जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल सुबह अपनी बाइक से उगापुर जा रहा था। जब वह संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग पर आया तो मीरजापुर की तरफ से आ रही एक ट्रक की चपेट में आकर कुचल गया। उगापुर में कबाड़ की दुकान चलाने वाले कमलेश की हालत इस दुर्घटना में ऐसी हो गयी कि उसके शरीर के लोथड़ों को पुलिस ने बीनकर पोस्टमार्टम की खनापूर्ति के लिये भेजा। मृतक अपने चार भाईयों में दूसरे नम्बर पर था।

घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन और आसपास के क्षेत्रीय लोग जमा हो गये और सड़क को जाम कर दिया। सुचना पाकर औराई एसडीएम, सीओ ओर गोपीगंज, चौरी तथा औराई थाने की पुलिस पहुंच गयी। किसी तरह समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त करा दिया।

चक्का जाम करते नागरिक और रोते बिलखते परिजन

बता दें कि कमलेश की दो लड़की और एक लड़का है। उसकी पत्नी नीतू जायसवाल का रो—रोकर बुरा हाल है। इस घटना में सिर्फ एक मौत ही नहीं हुई है बल्कि चार जिन्दगियों का भविष्य दांव पर लग गया है। ज्ञात हों कि जब से इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ है तबसे कई जिन्दगी काल कवलित हो चुकी हैं। कई मौतों के बाद भी प्रशासन सड़क निर्माण के प्रति क्यों सुस्ती दिखा रहा है, लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर अभी कितनी जान की कुर्बानी लेने के बाद प्रशासन की नींद खुलेगी।

Leave a Reply