Home भदोही आपस मे दो बाइकें भिड़ी,एक बाइकसवार की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत

आपस मे दो बाइकें भिड़ी,एक बाइकसवार की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत

636
0

गोपीगंज(भदोही) नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठौता मोड़ के पास रविवार को दिन मे दो बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर मे सड़क पर गिरे एक बाइक सवार संजय शुक्ल की टेलर से कुचल जाने से मौत हो गयी जब की घटना मे बाइक से दूर जा गिरे उनका भतीजा मामूली रुप से जख्मी हो गया| घटना के बाद दूसरे बाइक पर सवार लोग बाइक छोड़ कर तथा टेलर चालक टेलर लेकर भाग निकला | मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे मे ले लिया है|

दुलही की बारी कोइरौना निवासी संजय शुक्ल 45 अपने भतीजे निलेश शुक्ल के साथ गोपीगंज से बाइक युपी 66 एफ 2518 से घर जा रहे थे| रास्ते मे कठौता मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक यु पी 70 ए जे 2201 से सीधी टक्कर मे सड़क पर गिरे संजय को पीछे से आ रहा टेलर कुचलते हुए भाग निकला| बाइक से उछल कर दूर जा गिरा भतीजा निलेश 22 मामूली रुप से जख्मी हो गया| दूसरी बाइक पर सवार लोग भाग निकले |घटना की जानकारी पर पहुची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया | संजय मुम्बई मे रह कर वाहन चलाते थे | दो माह पूर्व घर आये थे सोमवार को वापस मुम्बई जाना था| मृतक संजय को एक पुत्र और एक पुत्री है|जिनके सर से अब पिता का साया उठ गया है।घटना को लेकर गांव में मातम सा छा गया है।

Leave a Reply