रिपोर्ट-सलिल पाण्डेय
मिर्जापुर : सड़कों पर दुर्घटनाएँ और उसके चलते असमय जाती जिंदगी की घटनाएं बहुत ही दुःखद और हृदयविदारक होती हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के लिए विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर एम.एम.लाल ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर एक कार्य योजना बनाई तथा कहा कि इस दिशा में त्वरित गति से कार्य किया जाए। इस बैठक में रेंज के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने भी सभी विभागों से अपेक्षित कार्यवाही के किए कहा।
बुधवार को आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त श्री लाल ने मिर्जापुर एवं भदोही आईटीआई परिसर में बनने वाले क्रमशः मंडलीय एवं जिला स्तरीय ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा मिर्जापुर की कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि वह पूरी गुणवत्ता से शीघ्र कार्य पूरा करे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता रमाशंकर चौधरी ने बताया कि मिर्जापुर एवं सोनभद्र में 3-3 तथा भदोही में 2 ब्लैक स्पॉट हैं, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। ब्लैक स्पॉट प्रायः अंधा मोड़ आदि को कहते हैं। इस दृष्टि से मिर्जापुर में बरकछा पहाड़ी, मड़िहान में देवरी मोड़ तथा चील्ह में पुराना बाड़ा आदि शामिल है।
इसी क्रम में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल ने स्कूलों के आस-पास रम्बल स्ट्रीप की मांग की जिस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता नाथ पाल को कमिश्नर एम.एम.लाल ने निर्देशित किया कि वे स्कूल प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों से सूची लेकर कार्रवाई करें।
‘नेक आदमी’ का बोर्ड लगवाएं
सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण निर्देश कमिश्नर श्री लाल ने यह दिया कि सड़कों पर दुर्घटनाओं में बचाव करने वालों के लिए ‘नेक आदमी’ का बोर्ड लगवाएं। इस बोर्ड में न्यायालय के उन आदेशों को अंकित किया जाएगा जिसमें दुर्घटना में बचाव करने वालों से पुलिस पूछ-ताछ नहीं कर सकेगी ।
शास्त्रीपुल पर 12/14 चक्का न चलने पर विचार
बैठक में यह निर्णय हुआ कि शास्त्रीपुल पर उक्त वाहन चलने पर पूर्व में लगे प्रतिबन्ध को प्रभावी बनाया जाए तथा जगह-जगह बोर्ड भी लगाया जाए ताकि भारी वाहन पुल पर न आने पाए।
बैठक में सँयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ सुनील, आरटीओ (प्रवर्तन) ओ.पी.सिंह तथा (प्रशासन) श्री के.डी.सिंह गौर तथा एआरएम रोडवेज सी.बी.राम आदि उपस्थित थे।