Home जौनपुर प्रतिबंधित स्थानों पर मूर्ति विसर्जन किया तो होगी कार्रवाई

प्रतिबंधित स्थानों पर मूर्ति विसर्जन किया तो होगी कार्रवाई

452
0

जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना परिसर में रविवार की शाम पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी व सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक की। जिसमें उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने दुर्गा प्रतिमाओं को बादशाही तालाब या अपने गांव में परम्परागत तरीके से करने को कहा। नहरों या नदियों में विसर्जन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। यदि ऐसा कोई करता है तो उस पूजा समिति के पदाधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी। उन्होंने पूजा पंडाल समितियों से अनुरोध किया कि जो तालाब विवादित हो, उसमें मूर्ति विसर्जन कदापि न करें। विसर्जन वाले स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाश और पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था होगी। आवागमन के लिए रूट निर्धारित होंगे। उन्होंने ने डीजे को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने की बात कही।

बैठक के बाद एसडीएम राजेश कुमार ने सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के साथ मूर्ति विसर्जन स्थल मनेछा स्थित बादशाही तालाब का निरीक्षण किया। जगदम्बा प्रसाद पांडेय, कपूरचंद जायसवाल, बिन्देश्वरी साहू, संजय विश्वकर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, मोनू गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, बलिहारी राजभर समेत सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply