Home अवर्गीकृत अभिनेता जय यादव की अपील

अभिनेता जय यादव की अपील

673
0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आज लोग घर में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं, मगर कुछ लोग ऐसे भी सुनने में आ रहे हैं, जो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन नहीं रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं। ऐसे लोगों को फ़िल्म अभिनेता जय यादव ने अपील किया है कि अगर लोग संयुक्त रूप से लॉकडाउन का सही पालन नहीं करेंगे तो ये लॉकडाउन और भी दिन के लिए बढ़ सकता है।एक आदमी की गलती कई लोगों को कोरोना की चपेट में ला सकती है, इसलिए आप जहाँ हैं वहीं रहें। घर मे ही रहें, बिना इमरजेन्सी के घर से बाहर ना निकलें।

अभिनेता जय ने यह भी अपील किया है कि अपने आस पास के  गरीब और जरूरतमंद लोगों की यथासम्भव मदद करें। जय यादव ने बताया  कि वे और उनकी टीम जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के कार्य में लगी हुई है। उनकी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खाद्य सामग्री वितरित किया जा सके। इस मुहिम में उनके साथ जायसवाल प्रोडक्शन के ओनर बी बी जायसवाल मुम्बई में, जे पी आर प्रोडक्शन के ओनर प्रमोद मिश्रा व कविता  जायसवाल (फिल्म दिल मिल गये की निर्मात्री) प्रयागराज में तथा उनके परिवार के अनिल यादव, विजय यादव, पंकज यादव,  दिनेश यादव, दोस्त सुजीत शर्मा (ये वादा रहा भोजपुरी फिल्म के निर्देशक) व धनंजय सिंह भदोही में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता बी बी जायसवाल द्वारा निर्मित की जा रही अभिनेता जय यादव और यूट्यूब क्वीन व सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, किन्तु कोरोना वायरस महामारी की वजह से शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। जय यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा पहले बाकी सब कुछ बाद में। जब तक हमारे भारत देश में कोरोना वायरस का आपदा है, तब तक हम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की यथा सम्भव मदद करने की कोशिश करते रहेंगे।

Leave a Reply