किशोर बेटे के गायब हो जाने से गमजदा भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के खमरिया निवासी शफीकुर्रहमान के बिलखते परिवार की मुस्कान पुलिस की सकारात्मक भूमिका से लौट आयी है। बताया जाता है कि औराई पुलिस ने जीआरपी इलाहाबाद के सहयोग से शफीकुर्ररहमान के बेटे आदिल को रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक पूड़ी सब्जी की दुकान से बरामद किया, जबकि रहमान का परिवार कोई अनहोनी मानकर निराश हो गया था। यह संभव हुआ शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान और भदोही के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की गुमसुदा बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से।
हुआ यह कि आदिल 7 जून को घर से निकला और गायब हो गया। उसके परिजनों ने 10 जून को औराई थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। अमूमन कार्रवाई के नाम पर अक्सर उदासीनता का आरोप झेलने की आदी पुलिस ने आदिल के अपहरण के मामले में सक्रियता दिखायी और इलेक्ट्रानिक तकनीक का सहारा लेकर आसपास के जनपदों आदिल का हुलिया भेज दिया। हुलिये के आधार पर जीआरपी इलाहाबाद ने औराई पुलिस को आदिल जैसे लड़के को रामबाग में होने की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची औराई आदिल को एक पूड़ी सब्जी की दुकान से बरतन साफ करने के दौरान बरामद किया। उस दौरान आदिल अपना पता बताने की स्थिति में नहीं था। यह किसी दवा का असर था या प्रताड़ना का। इसका खुलाशा तो जांच के बाद ही होगा किन्तु आदिल के मिलने से उसके परिवार में छाया मातम खुशियों में बदल गया। रहमान परिवार में गायब खुशियां लौटाने का श्रेय क्षेत्राधिकारी रामकरन यादव और कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त दूबे को है।